अमृतसर में बेकाबू कोरोना: इन स्कूलों के 10 स्टूडेंट्स निकले पॉजिटिव
punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 02:55 PM (IST)

अमृतसर (दिलजीत शर्मा): कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अमृतसर में अपना कहर बरपाया है। शनिवार को अभी तक 10 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक मरीजों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज आए पॉजिटिव मामलों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटारी और कालेके के छात्र पॉजिटिव आए है। राज्य में कोरोना महामारी के बीच पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों को खोलना खतरनाक साबित हो रहा है। स्कूल में कोरोना के केसों को देखते हुए स्कूलों को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है।