श्वेत मलिक के प्रयासों से विश्व स्तरीय बना अमृतसर एयरपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 08:46 AM (IST)

अमृतसर(कमल, जिया): प्रदेश भाजपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास कार्यों के निरीक्षण को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की, जिसमें प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष आनंद शर्मा, एयरपोर्ट डायरैक्टर मनोज चसोरिया, ज्वाइंट जी.एम. सुलखन सिंह, डी.जी.एम.ई.(ई.) किशन प्रसाद, ए.जी.एम. संदीप ढींगरा, डी.जी.एम. (एच.आर.) जी.एल. वर्मा, ए.जी.एम. रमन दीप सिंह, जे.जी.एम. (ओपर) विवेक अत्री, डा. हरविंद्र सिंह संधू आदि शामिल हुए। मलिक ने कहा कि अमृतसर एक विश्व प्रसिद्ध नगरी है, जहां स्वर्ण मंदिर, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ, जलियांवाला बाग, भगवान वाल्मीकि तीर्थ आदि स्थित हैं। हर दिन लाखों श्रद्धालु इन धार्मिक स्थानों के दर्शनों हेतु आते हैं।

 उन्होंने कहा कि अमृतसर में बहुत पुराना अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जो 2010 में केंद्र में सत्ताधीन कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय दिल्ली की एक प्राइवेट कम्पनी को लाभ देने हेतु षड्यंत्र का शिकार हो गया था, जिसके चलते यहां की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया और यह एयरपोर्ट 80 करोड़ के घाटे में चला गया।  श्वेत मलिक के 2016 में राज्यसभा सांसद बनने  के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अरुण जेतली के सहयोग से यह एयरपोर्ट आज 12 करोड़ के मुनाफे वाला एयरपोर्ट बन गया। 

यहां कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से उक्त एयरपोर्ट को भारत सरकार ने 2018-19 के लिए देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला एयरपोर्ट घोषित किया। उन्होंने बताया कि सितम्बर के बाद अपने परिजनों को छोड़ने व लेने आने वाले लोगों की गाडिय़ों के लिए चाॢजज खत्म कर इसे नि:शुल्क किया जाएगा। पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर की सब्जियां-फल, एग्रो प्रोडक्ट्स के आयात-निर्यात की सुविधा के लिए पेरिशेबल आइटम्स, कोल्ड स्टोरेज जो मनमोहन सरकार ने बंद कर दिया था, उसे अब दोबारा चालू किया जा रहा है।

swetha