अमृतसर एयरपोर्ट बना नंबर-1, यहां देश के 34 एयरपोर्ट में सबसे तेज परसेंटेज से बढ़े यात्री

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 01:21 PM (IST)

अमृतसर: श्री गुरु राम दास जी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर इस वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा अनुपात में यात्री बढ़े हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अमृतसर एयरपोर्ट पर पिछले साल यात्रियों के आवागमन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यही कारण रहा कि देश के 34 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बीच यात्री विकास के मामले में 48.1 फीसदी बढ़ोतरी के साथ अमृतसर नंबर 1 पर है। 48 फीसदी यात्री बढ़ोतरी के चलते वेस्ट बंगाल का बागडोगरा एयरपोर्ट दूसरे नंबर, 47.4 फीसदी यात्री बढ़ोतरी के साथ मदुरई का एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर, 47.3 फीसदी यात्री बढ़ोतरी के साथ पटना का एयरपोर्ट चौथे नंबर जबकि 39.4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ भुवनेश्वर एयरपोर्ट 5वें नंबर पर है। ऐसा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने से हुआ। लोग विदेश जाने को वाया दिल्ली फ्लाइट्स पकड़ते रहे हैं, लेकिन अमृतसर -बर्मिंघम के बीच डायरेक्टर फ्लाइट का लाभ एनआरआईज को हुआ है। 

 
अमृतसर-दिल्ली के बीच 18 फ्लाइट्स...अमृतसर-दिल्लीके बीच 18 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल फ्लाइट्स हैं। अमृतसर-दिल्ली के बीच विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस से रोज 2000 के करीब यात्री सफर करते हैं। अगस्त में एयर एशिया की अमृतसर-कोआलालमपुर फ्लाइट शुरू होने वाली है। 


कुछ एयरलाइंस पर प्रतिबंध हटे तो और बढ़ेगी संख्या अमृतसर विकास मंच के ओवरसीज सेक्रेटरी समीप सिंह और एडिशनल सेक्रेटरी योगेश कामरा ने कहा कि द्विपक्षीय वायु सेवा समझौता दुबई, अबू धाबी, ओमान, तुर्की, कुवैत, सऊदी अरब, बहरीन आदि देशों की एयरलाइन को अमृतसर हवाई अड्डे पर उड़ानें संचालित करने को प्रतिबंधित करता है। जयपुर, लखनऊ, त्रिची, कोच्चि, कोझिकोड़, कालिकट, मेंगलोर जैसे अन्य टायर-2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को इन देशों से उड़ानें संचालित करने की अनुमति है। ये एयरलाइंस अपने संबंधित देश में ट्रांजिट हब के माध्यम से यूरोप, यूएसए, कनाडा, मध्य पूर्व और अन्य देशों को सहजता से कनेक्ट करती हैं। लेकिन अमृतसर हवाई अड्डा इन एयरलाइनों को अपने उड़ाने संचालित करने की इजाजत नहीं है। 
 

Punjab Kesari