अमृतसर ब्लास्टः निरंकारी सत्संग भवन पहुंची NIA की टीम

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:36 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अमृतसर के गांव अदलीवाल (राजासांसी) में हुए बम धमाके की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)  निरंकारी सत्संग भवन पहुंच चुकी है। NIA टीम की अगुवाई मुकेश सिंह कर रहे हैं, जो आतंकी हमले की जांच करेंगे। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। 


उधर परिसर के मुख्य द्वार पर तैनात निरंकारी पंथ के स्वयंसेवक गगन के बयान पर थाना राजासांसी की पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध भारतीय दंडावली की धारा 302, 307, 452, 427, 341 व 34 के अधीन केस दर्ज किया है। इसमें आर्म्ज एक्ट 1959 की धारा 25, एक्सक्लोसिव सबस्टांस एक्ट 3, 4, 5, 6 के अतिरिक्त अनलॉफुल एक्टीविटीज एक्ट 1967 के अधीन धारा 13 में पर्चा दिया गया है। 1 दर्जन संदिग्ध व्यक्ति व्यक्तियों को राऊंडअप किया गया है।

गौरतलब है कि रविवार को हुए इस बम धमाके में 3 लोग मारे गए जबकि घायल हुए 22 लोगों में से 13 को गुरु नानक देव (जी.एन.डी.एच.) और 7 को आई.वी.आई. अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बम धमाके में गंभीर रूप में घायल 6 मरीजों की बाजुओं और टांगों में छर्रे लगने के कारण उनके ऑप्रेशन किए जा रहे हैं। बाकी मरीजों की हालत स्थिर है।


 

Vatika