चर्चा में आई अमृतसर सैंट्रल जेल, कैदी कर रहे ये खास काम

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 05:06 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): पंजाब की जेलें अक्सर विवादों में रहती हैं लेकिन अमृतसर सैंट्रल जेल किसी विवाद कारण नहीं बल्कि एक खास काम के लिए चर्चा में आई है। जानकारी अनुसार अमृतसर में एक व्यापार मेला लगा हुआ है। इस मेले में अमृतसर जेल द्वारा एक विशेष स्टाल लगाया गया, जिसमें बच्चों के कपड़े, दरियों सहित और भी सामान बेचा जा रहा है। यह सारा सामान जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार किया गया है।



इस संबंधी जानकारी देते हुए स्टाल लगाने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह खास काम पंजाब सरकार और जेल विभाग द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी सामान स्टाल में बेचा जा रहा है यह सारा जेल में बंद कैदियों द्वारा बनाया गया है। इसे बनाने के लिए जो सामान लगता है वह सारा पंजाब सरकार द्वारा कैदियों को दिया जाता है। यह सामान बाजार से काफी सस्ता भी है।



इस मौके सामान खरीदने आए लोगों ने कहा कि यह जेल विभाग का बहुत अच्छा काम है। उन्होंने कहा कि यह केवल मेलों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि इनकी दुकानें भी खुलनी चाहिए।

Mohit