इस तारीख को बंद होगा अमृतसर-चंडीगढ़ Airport! जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 07:01 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत) : अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की है। आतंकी पन्नू ने भारत सरकार के हाल के कृपाण प्रतिबंध आदेश के खिलाफ 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ हवाई अड्डों को बंद करने की धमकी दी है। इसके साथ ही उसने युवा लोगों को भी भड़काते हुए इसमें शामिल होने का आह्वान किया है।

Amritsar Chandigarh Airport will be closed, Pannu

संगठन के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के लोगों से 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ हवाई अड्डों पर न जाने की बात कही है। पन्नू ने कहा है कि  SFJ के जनरल काउंसल ने पंजाब के युवा लोगों से हवाई अड्डों को बंद करने के लिए "सड़कों पर ट्रैक्टरों" और "हवा में ड्रोनों" का उपयोग करने को कहा है। पन्नू ने आगे कहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि भारतीय सरकार के तहत सिख समुदाय के लिए अस्तित्व के खतरे का अंतर्राष्ट्रीयकरण किया जा सके।

इसी के साथ एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें पन्नू ने कहा है कि आज सरकार कृपाण पर पाबंदी लगा रही है, कल दस्तार पर लगाएगी, फिर सिरी साहिब पर लगेगी। इस संबंध में अमृतसर कमिश्नरेट के डिप्टी कमिश्नर पुलिस आलम विजय सिंह ने कहा है कि किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पुलिस की तरफ से व्यापक प्रबंध किए गए हैं जबकि हमारा पुलिस स्टेशन भी एयरपोर्ट के अंदर है। इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने कहा है कि एयरपोर्ट पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध है सभी तरफ से हाईलाइट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि CISF के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है l

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News