Amritsar : आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी, भोले-भाले लोगों को लगाया जा रहा चूना

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 10:14 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर में भोले-भाले लोगों से आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी मारने का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के बहाने भोले-भाले लोगों को ठका जा रहा था। मामला छेहरटा इलाके का है, जहां कुछ लोग आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर उनके फॉर्म भरवाते हैं और उनसे 100-100 रुपए ठगे जा रहे थे। वहीं जब इसकी खबर युवा कांग्रेस के नेताओं को हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर इसकी जांच की। बाद में यह बात सामने आई कि आयुष्मान कार्ड में किसी भी तरह से कोई पैसा नहीं लगता है। लेकिन इन ठगों द्वारा लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे ठगे जा रहे हैं. जिसके बाद यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल ने इसका विरोध किया। लोगों का कहना है कि ये लोग भोले-भाले लोगों को गुमराह कर अपने जाल में फंसाते हैं, उन्हें धोखा देकर अपना रोजी-रोटी चलाते हैं और लोग परेशान होते हैं। 

Content Editor

Subhash Kapoor