अमृतसर कोरोना मामलों में गिरावट, 24 घंटों में इतने नए केस आए पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 07:44 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोना के मामलों में जहां तेजी से गिरावट आ रही है वही जिले में अब एक्टिव केस महज 21 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2620 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें से सिर्फ एक मरीज पॉजिटिव आया है। राहत भरी बात है कि 4 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना की बीमारी से ठीक हुए हैं। जिले में अब सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल में कोई भी मरीज कोरोना से संबंधित दाखिल नहीं है। जानकारी के अनुसार कोरोना के मामले लगातार तेजी से जिले में कम हो रहे हैं तथा पॉजिटिव रेट भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र से संबंधित 545 लोगों के आर.टी.-पी.सी.आर. सैंपल लिए गए हैं जबकि 850 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए हैं इनमें से कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं आया है। इसी तरह देहाती क्षेत्र से 464 लोगों के आर.टी.-पी.सी.आर. सैंपल लिए गए हैं जबकि 761 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए हैं इनमें से एक मामला आया है। जिले में अब एक्टिव केस 21 रह गए हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मदन मोहन ने बताया कि कोरोना के मामलों में चाहे कमी दर्ज की जा रही है परंतु लोगों को अभी भी सावधानियां बरतनी चाहिए। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। डॉक्टर मदन मोहन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की बीमारी से निपटने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। सरकारी अस्पतालों में जहां 572 तथा प्राइवेट अस्पतालों में 690 बेड उक्त बीमारी के संबंध में सुरक्षित रखे गए हैं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मरीजों की मॉनीटरिंग कर रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini