Amritsar : अ‌वैध निर्माणों पर चला निगम का हथौड़ा, इस इलाके में बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 11:45 PM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के दिशा निर्देशों पर एम.टी.पी. विभाग ने शिकायतों के आधार पर अ‌वैध निर्माणों पर सख्त एक्शन लिया। ए.टी.पी. परमजीत सिंह, ए.टी.पी. परमिंदरजीत सिंह बिल्डिंग इंस्पैक्टर नवजोत कौर, नितिन धीर, मनीष अरोड़ा, निर्मलजीत वर्मा एवं डेमोलेशन टीम ने शेरां वाला गेट, गोदामा वाली गली एवं अन्य जगहों पर बन रहे अवैध होटलों के निर्माण को गिराया।

उक्त निर्माणों को लेकर निगम के पास काफी शिकायतें आ रही थीं, जिससे विभाग ने निर्माणों के ऊपर हथौड़ा चलाया। शहर में अ‌वैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं। विभाग छिटपुट कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रहा है। जब से कोई स्थाई कमिश्नर नहीं है, तब से एम.टी.पी. विभाग भी मनमर्जियां कर रहा है, जिससे आज शहर में अवैध निर्माण जोरों-शोरों पर चल रहा है।
 

Content Editor

Subhash Kapoor