Amritsar Delhi Highway पर जाने वाले जरा हो जाएं सावधान, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 01:35 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): अगर आप भी अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की तरउ जा रहे हैं तो सवाधान हो जाएं। दरअसल, यहां शेरपुर चौक पर खस्ताहाल सड़क पर बने गड्ढों में फंसने से गैस सिलेंडरों से भरा एक ऑटो रिक्शा अचानक पलट गया।
गनीमत रही कि हादसे के समय ऑटो के पीछे कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था, वरना यह दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती थी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत तुरंत करवाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।