दिनभर हुई बारिश में जलथल हुई गुरु नगरी, लबालब पानी से भरे ये इलाके

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 05:07 PM (IST)

अमृतसर (गांधी) : पंजाब में चल रहे बाढ़ के संकट के बीच आज हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से लोगों को चिंता में डुबो दिया है। दरअसल आज अमृतसर, गुरदासपुर व डेरा बाबा नानक में सुबह से भारी बारिश हो रही है। दरअसल शनिवार को दिनभर हुई बारिश की वजह से शहर के लगभग हर इलाके में जैसे हैरिटेज, बस स्टैंड,इस्लामाबाद,रामबाग पानी भरा देखने को मिला, ओर दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के बाहर बारिश के पानी में राहगीरों की कार भी पानी धस गई जिसे कड़ी मुशक्त के बाद निकाल लिया गया। 

जिक्रयोग्य है कि बारिश के चलते फिर से एक तरफ रावी दरिया का जल स्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है तो वहीं इस दौरान शहर में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त दिखा। लबालब भरी शहरों की सड़कों में वाहन चालक फंसे दिखे। तेज आंधी के साथ हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई वहीं साथ में लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद लोगों का गर्मी से बुरा हाल था, आज हो रही बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor