CISF ने साइकिलिंग में बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 07:03 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): देश के एयरपोर्ट्स पर सफलतापूर्वक सुरक्षा व्यवस्था देने वाली सी.आई.एस. एफ. के जवानों ने एक और उपलब्धि प्राप्त करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज करवाया है l यह रिकॉर्ड 1327 लोगों की साइकिलिंग के बारे में दर्ज करवाया गया है l

जानकारी के मुताबिक डी.एम.आर.सी- एन.सी.आर ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में साइकिलिंग का आयोजन किया l जिसमें 1327 लोगों ने भाग लिया l बताया गया है कि यह आयोजन इतना प्रभावशाली, खूबसूरत व उपयोगी माना गया कि इसे विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त हुई l आज 3 मार्च को इस आयोजन में और मील पत्थर रखते हुए इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड मे दर्ज किया गया है l 

इस संबंध में अमृतसर सी.आई.एस.एफ के कमांडेंट धर्मवीर यादव डिप्टी कमांडेंट, अमनदीप सरसावा और बड़ी संख्या में सी.आई,एस.एफ के जवानों और अधिकारियों ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा सी.आई.एस.एफ ने हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाया है l
 

Mohit