अमृतसर IED मामले में पूछताछ दौरान हुए खुलासे, पाक से इस जरिए आया था बम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 10:32 AM (IST)

अमृतसर : अमृतसर आई.ई.डी. मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ दौरान गुरप्रीत गोपी और वरिदंर ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जेल में बैठ कर भी वे दोनों आतंकवादी लखबीर से बात किया करते थे। पाकिस्तान बैठे आतंकवादी रिंदा ने ही आई.ई.डी. भेजा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बम को ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजा गया था। 

गौरतलब है कि अमृतसर के रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक घड़ी एक पुलिस की गाड़ी में दो नकाबपोश युवक बम इम्प्लांट कर मौके से फरार हो गए। सी.सी.टी.वी. फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप की मच गई थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों व बम निरोधक दस्ते ने जीप के नीचे से प्लांट किया गया बम कब्जे में ले लिया था। सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह बागा के घर के बाहर जीप खड़ी थी जिसमें दो नकाबपोश युवकों द्वारा बम ईमप्लांट किया था। इस मामले में अब तक 5 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान कई तथ्य भी सामने आ रहे हैं। 

Content Writer

Sunita sarangal