अमृतसर हादसा: सिद्धू के इस्तीफे के लिए अकाली-भाजपा वर्कर उतरे सड़कों पर, जलाया पुतला

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 07:52 PM (IST)

अमृतसर(बौबी): अमृतसर के जोड़ा फाटक पर दशहरे वाले दिन हुए रेल हादसे के शिरोमणि अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी द्वारा घटनास्थल के नजदीक रोष प्रदर्शन किया गया। 

पूर्व लोकल बॉडी मंत्री अनिल जोशी यूथ अकाली दल के प्रधान रवि करण सिंह काहलो महासचिव तलबीर सिंह गिल एडवोकेट राजेश हनी अकाली दल के शहरी प्रधान गुरप्रताप सिह टिक्का अकाली दल महिला विंग की प्रधान राजविंदर कौर आरसी यादव सहित भारी संख्या में अपने साथियों के साथ रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा की दर्दनाक रेल घटना के बाद कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह शिबू उनकी धर्मपत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को इस घटना का जिम्मेवार ठहराते हुए रोष प्रदर्शन किया। और इनके पुतले भी जलाए यह प्रदर्शन राम तलाई से जौड़ा फाटक तक चला।

रोष प्रदर्शन करने वालों ने हाथों में बैनर उठाया हुए थे। सिर पर काली पट्टियां बांधकर नवजोत सिंह सिद्धू व उनकी पत्नी के विरुद्ध नारेबाजी की घटनास्थल पर जाने के लिए पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने गोल्डन एवेन्यू के बाहर ही पतले फूंक कर प्रदर्शन किया। अनिल जोशी वह गुरु प्रताप सिंह टिक्का ने कहा कि ऐसा दर्दनाक हादसा भुलाया नहीं जा सकता। प्रभावित परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए अकाली-भाजपा हर संभव प्रयत्न करेगी। उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से जो जांच कमेटी बनाई गई है । उसको वह नहीं मानते उन्होंने माननीय हाई कोर्ट के जज से जांच की मांग रखी। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह रेलवे विभाग को जिम्मेदार ठहरा कर सिद्धू जोड़ी को बचाने का प्रयास कर रहा है उन्होंने कहा की गरीब जनता की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा। अगर इस दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को इंसाफ ना मिला तो अकाली दल आंदोलन और तेज करेगा। एडवोकेट राजेश हनी ने सरकार की निंदा करते हुए कहा। जिस सरकार का कप्तान ही गैर जिम्मेदार हो उसके मंत्रियों से क्या उम्मीद लगाई जा सकती है। इतना बड़ा हादसा हुआ सरकार की लापरवाही का सबूत है। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनदीप सिंह मन्ना डॉ. दलबीर सिंह वेरका रणवीर सिंह राणा लोगों के किरण प्रीत सिंह मोनू अजयवीर सिंह रंधावा दिलबाग सिंह वडाली पार्षद दिलबाग सिंह पार्षद पति महेश राणा पलविंदर सिंह प्रवासी प्रतिनिधि महेश कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।


 

Vaneet