Amritsar : महानगर में नगर निगम की कार्रवाई, 3 इमारतों पर चला हथौड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 10:50 PM (IST)

अमृतसर :  नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत एम.टी.पी. विभाग ने शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ए.टी.पी. परमजीत दत्ता और बिल्डिंग इंस्पैक्टर नवजोत कौर ने अपनी टीम के साथ सैंट्रल जोन के गोल हट्टी चौक और बकरवाना बाजार में बिना नक्शा मंजूरी के बनाई जा रही अवैध इमारतों पर हथौड़ा चलाया।

यह भी पढ़ें -  पावरकॉम के CMD इंजीनियर को लेकर अहम खबर, पंजाब सरकार ने जारी किए ये आदेश

एम.टी.पी. विभाग द्वारा इससे पहले भी कई बार ऐसी पहले भी कई बार ऐसी कार्रवाई की गई है, लेकिन बिल्डिंग माफिया नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण करते रहे हैं, जिससे सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है। बिल्डिंग माफिया द्वारा नक्शे, एन.ओ.सी. व सी.एल.यू. पास करवाए गए बिना निर्माण की जा रही है और कोई भी सरकारी फीस जमा नहीं करवाई जा रही है, जिससे निगम के सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है।
यह भी पढ़ें - Breaking: डेरा ब्यास के सत्संग भवन को जाने वाला पुल टूटा, देखें मौके की तस्वीरें

Content Editor

Subhash Kapoor