Amritsar : शहर के इस इलाके में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, चला पीला पंजा

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 05:53 PM (IST)

अमृतसर (रमन ): नगर निगम के  एस्टेट विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ हल्ला बोल कर पीले पंजे से अवैध कब्जे हटाये। सुपरिटेंडेंट ध्रमेन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में इस्पैक्टर ,जूनियन सहायक अरूण सहजपाल एवं पुलिस फोर्स सहित बटाला रोड़ पर सख्त एक्शन किया, विभाग की टीम नें दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर रखा सामान उठाकर जब्त कर लिया गया। वहीं जिन लोगों ने पक्के तौर पर अवैध कब्जे किये हुए थे उन्हें डिच मशीन से हटाया गया। शहर में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त हुआ है प्रतिदिन एस्टेट विभाग की टीम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट एक्शन करते हैं व अतिक्रमण को हटाते हैं।
  
दरअसल बटाला रोड़ पर एस्टेट विभाग की टीम द्वारा पिछले दिन ही लोगों को चेतावनी दी थी कि कोई भी व्यक्ति अपना सामान फुटपाथ पर न रखे ,फुटपाथ लोगों के चलने के लिए है न कि दुकानदारी सजाने के लिए है। अगर कोई व्यक्ति फुटपाथ पर सामान रखेगा तो उसका सामान जब्त किया जाएगा व बापिस नहीं किया जाएगा। लेकिन लोगों पर भी कहाबत सही बैठती है कि ‘हम नहीं सुधरेगें ’ शुक्रवार को जब टीम पहुंची तो लोगों ने फुटपाथ पर कब्जे किये हुए थे जिससे एस्टेट विभाग सभी पर एक जैसी कार्रवाई की हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सब शांत हो गये ।

डीसी एवं निगम कमिश्नर ने शहरवासियों को पहले से आपील कि है कि लोग अपनी दुकानदारी फुटपाथों तक न लगाये यहां पर उनकी दुकान है वहां पर ही दुकान लगाये किसी दूसरे को देखकर फुटपाथों के उपर अतिक्रमण न करें, अन्यथा जब भी टीम किसी क्षेत्र में आई तो किसी का सामान फुटपाथ पर लगा पाया गया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा व उसका जब्त किया गया सामान भी बापिस नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News