नवजोत कौर सिद्धू ने माना कि समारोह में थी कमियां

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 04:20 PM (IST)

अमृतसर (रमनदीप सोढी): अमृतसर में शुक्रवार को हुए भयानक रेल हादसे में नवजोत कौर सिद्धू ने रेलवे का कसूर निकाला। इस संबंधी पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि गेटमैन को चाहिए था कि वह रेलवे को इस संबंधी अलर्ट करता। गेटमैन को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए था और ट्रेन को अलर्ट करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि 40 सालों से यहां रावण जलाया जाता है और इस संबंधी रेलवे को पता था। उनको चाहिए था कि इस संबंधी रेलवे पुलिस को अलर्ट किया जाता। उन्होंने कहा कि समारोह वाली जगह पर अंधेरा था और रोशनी का प्रबंध करना भी वहां के प्रबंधकों की जिम्मेदारी थी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को अमृतसर में जोड़ा फाटक के करीब दशहरा मनाया जा रहा था। इस दौरान रेल गाड़ी की चपेट में आने के कारण 60 के करीब लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़़ा।

Mohit