घल्लूघारा दिवस : श्री हरिमंदिर साहिब में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 09:48 AM (IST)

अमृतसर(स.ह.): श्री हरिमंदिर साहिब में घल्लूघारा दिवस के संबंध में होने वाले शहादत समारोह को लेकर श्री हरिमंदिर साहिब काम्पलैक्स में स्थित श्री अकाल तख्त साहिब पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जहां शहादत समागम के संबंध में आयोजित होने वाले प्रोग्रामों की रूपरेखा तैयार कर ली है वहीं सुबह श्री अकाल तख्त साहिब के नजदीक बनी शहादत यादगार में श्री अखंड पाठ साहब के भोग और अरदास उपरांत सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पंथ के नाम संदेश पढ़ा जाएगा, जबकि दूसरी तरफ गर्म ख्याली संगठनों द्वारा सिंह साहिब को ऐसा न करने के लिए तैयारी की गई हैं। इसको लेकर हालत तनाव भरा होने के संदेह से इंकार नहीं किया जा सकता। 

माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब काम्पलैक्स के अंदर और बाहर के अलावा चारों गेटों के आस-पास सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और पुलिस द्वारा इसकी वीडियोग्राफी भी की जा रही है। इसके अलावा सादा वर्दी में सैंकड़ों की संख्या में पुलिस बल जिसमें महिलाकर्मी भी शामिल हैं, को तैनात किया गया है।

Anjna