अमृतसर के लोग हो जाएं सावधान, 2 बार की जाएगी अपील और फिर तीसरी बार..., पढ़ें क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 05:53 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): अमृतसर निवासी सावधान हो जाएं। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए सख्त एक्शन लिया है। अगर किसी घर में लगातार दो बार डेंगू का लार्वा पाया जाता है, तो विभाग तीसरी बार भी संबंधित घर के मालिक का चालान काटेगा। इसके अलावा अगर आदेशों की बार-बार अनदेखी की गई तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, ऐसा दावा किया गया है। विभाग को फिलहाल जिले में 147 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है और 51 घरों के मालिकों के चालान काटे गए हैं।
सिविल सर्जन डा. किरनदीप कौर ने डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्र जहाजगढ़ का निरीक्षण किया और वल्ला सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी में भरे पानी और कूड़े के ढेरों को साफ करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान वल्ला मंडी में मंडी के सुपरवाइजरों और अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की गई, जिसमें उन्हें मंडी में जगह-जगह जमा पानी को साफ करने और लोगों को डेंगू व चिकनगुनिया के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
इसके उपरांत डा. किरनदीप कौर द्वारा मंडी की विभिन्न हॉट स्पॉट जगहों की जांच की गई और खड़े पानी में स्प्रे करवाया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. किरनदीप कौर ने कहा कि बरसात के मौसम में कई जगहों पर पानी जमा होना स्वाभाविक है, लेकिन साथ ही जहां पानी जमा होगा वहां मच्छर भी पनपेंगे, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और कहीं भी पानी जमा न होने दें, क्योंकि डेंगू से बचने के लिए मच्छरों को पनपने से रोकना सबसे जरूरी है।
एडिज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है डेंगू वायरल बुखार
इस संबंध में जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. हरजोत कौर ने बताया कि डेंगू एक वायरल बुखार है, जो एडिज़ एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर साफ़ पानी में अंडे देता है जो एक हफ्ते में अंडे से लार्वा और लार्वा से अडल्ट मच्छर बन जाता है, इसलिए हफ़्ते के हर शुक्रवार को डेंगू अभियान चलाया जा रहा है ताकि मच्छर के लाइफ साइकिल तोड़ा जा सके और लार्वा स्टेज पर ही मच्छर को ख़त्म किया जा सके।
निजी अस्पतालों को हिदायत, डेंगे के किए जाने वाले टैस्टों की रिपोर्ट विभाग के साथ करें सांझा
इस दौरान जिला एम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह ने आम जनता को जागरूक करते हुए बताया कि डेंगू के सामान्य लक्षण तेज सिरदर्द, तेज बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी, नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना है, इसलिए डेंगू बुखार का संदेह होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल से मुफ्त जांच व इलाज करवाना चाहिए। इस अवसर पर वल्ला मंडी के सुपरवाइजर एकमदीप सिंह, एस.आई. सुखदेव सिंह, एस.आई. गुरप्रीत सिंह, हरमीत सिंह व रसपाल सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here