अमृतसर रेल हादसा मामला फिर गरमाया, पीड़ितों ने सरकार के खिलाफ लगाया धरना

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 02:13 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): अमृतसर रेल हादसे का मामला एक बार फिर गरमा गया है। पीड़ितों की तरफ से भंडारी पुल पर सरकार के खिलाफ धरना लगाया है। पीड़ितों ने पंजाब सरकार और सिद्धू दम्पति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने उनके साथ किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने मांग की है कि सरकार द्वारा मृतकों के एक पारिवारिक मैंबर को नौकरी और आरोपियों को सजा दी जाए।

बता दें कि पिछले साल दशहरे वाले दिन अमृतसर साहिब में जोड़ा फाटक पर घटे रेल हादसे में 60 के करीब लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों में कुछ ऐसे भी थे, जिनके परिवार में उनके इलावा कमाने वाला कोई नहीं रहा। पंजाब सरकार ने पीड़ित परिवारों से जो वादे किए थे,वह अभी तक पूरे नहीं किए और उन्हें इंसाफ नहीं मिला। 

Edited By

Sunita sarangal