अमृतसर रेल हादसा: डर के कारण ट्रेन का गार्ड व गेटमैन छुट्टी पर गए

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 10:22 PM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): अमृतसर में हुए रेल हादसे के बाद सहमे हुए ट्रेन का गार्ड तथा गेटमैन छुट्टी पर चले गए हैं। हालांकि हादसे के बाद इन दोनों को अपनी जान का डर अभी भी सता रहा है, जिस वजह से रेलवे की ओर से भी उनकी छुट्टी पर तुरंत मोहर लगा दी गई है। 

जानकारों का मानना है यह एक सुनियोजित तरीके से किया गया काम है क्योंकि इस मामले में तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। छोटी-छोटी बात को भी मंथन करने और दिल्ली में बैठे रेलवे अधिकारियों के नोटिस में डालकर ही फैसला किया जा रहा है। वहीं ट्रेन का चालक अभी भी रेलवे की कस्टडी में बताया जा रहा है, जिसकी सुरक्षा आर.पी.एफ. से लेकर रेलवे और पुलिस कर रही है। 

क्या कहते हैं ए.डी.आर.एम.: इस संबंध में फिरोजपुर रेल मंडल के ए.डी.आर.एम. एन.के. वर्मा का कहना है कि ट्रेन के गार्ड तथा गेटमैन खुद छुट्टी पर गए हैं। वहीं इस हादसे को लेकर रेलवे की ओर से फिरोजपुर रेल मंडल के  वरिष्ठ मंडल सेफ्टी अधिकारी दयानंद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो हादसे से संबंधित किसी तरह की कोई जानकारी अगर राज्य सरकार मांग करती है तो वह देने के लिए बाध्य होगा।

Vaneet