Amritsar : आर्मी के रिटा. जवान पर चली गोलियां, अस्पताल में इलाज दौरान मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 06:27 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में बदमाशों की गोलियों का शिकार हुए आर्मी रिटायर जवान की 8 दिन बाद अस्पताल में मौत होने की सूचना है। दरअसल अमृतसर के थाना कत्थू नंगल के तहत आते गांव राम दिवाली निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान कवलजीत सिंह पर 9 मार्च की रात को कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था तथा उस पर गोलियां चलाई गई थी। जिसके बाद घायल अवस्था में कवलजीत सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन आज 8 दिन के बाद कवलजीत सिंह की अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब के इस जिले में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां

मृतक के परिजनों का कहना है कि कवलजीत सिंह 9 मार्च की रात दूध लेने के लिए घर से बाहर गया था तो इस दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर गोलियां चला बुरी तरह से जख्मी कर दिया। परिजनों का कहना है कि कवलजीत सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनका कहना है कि आरोपी पिछले 8 दिन से पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। वहीं थाना कत्थुनंगल के प्रभारी सुरिंद्रपाल सिंह का कहना है कि घटनास्थल पर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही हैं तथा मामले की जांच गंभीरता से चल रही है। उनका कहना है कि बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। 

यह भी पढ़ें- पंजाब में AAP सरकार के 2 साल पूरे, CM मान ने Tweet कर पंजाबियों को दी बधाई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News