जोड़ा फाटक रेल हादसे के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए AAP हाईकोर्ट जाने की तैयारी में जुटी

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 11:50 AM (IST)

अमृतसर(महेन्द्र): पिछले वर्ष स्थानीय जोड़ा फाटक रेल हादसे में मारे गए करीब 60 लोगों के पीड़ित परिवारों को उचित इंसाफ दिलाने के लिए ‘आप’ हाईकोर्ट में जाने की तैयारी मेें पूरी तरह से जुट गई है। पंजाब प्रधान भगवंत मान के निर्देशानुसार पार्टी के माझा जोन के प्रधान कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस संबंध में वीरवार को ‘आप’ ने स्थानीय लीगल सैल की टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की है। जिसमें पंजाब सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में पटीशन दायर करने के लिए तैयार की जाने वाली रूपरेखा पर गंभीरता से विचार-विमर्श भी किया गया।

पीड़ित परिवारों के लिए कोठी का दरवाजा तक नहीं खोलते सिद्धू
धालीवाल ने कहा कि जोड़ा फाटक रेल हादसे को लेकर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार इंसाफ हासिल करने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर विवश हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के पश्चात पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अपनी पत्नी व अपने खासमखास मिट्ठू मदान को बचाने के लिए पीड़ित परिवारों के साथ कई प्रकार के वायदे किए गए थे। लेकिन उन सभी वायदों को पूरा करना तो दूर, जब यही पीड़ित परिवार सिद्धू की कोठी पर इंसाफ मांगने जाते हैं, तो उनके लिए कोठी का दरवाजा तक नहीं खोला जाता है। बैठक के दौरान लीगल सैल के प्रधान एड. परमिन्द्र सिंह सेठी, एड. इन्द्रपाल सिंह आनंद, एड. जसविन्द्र सिंह जसवाल तथा हरमीत पाल सिंह सहित अन्य कई सदस्य भी उपस्थित थे।

Vatika