अमृतसर ट्रेन हादसा:108 एम्बुलेंस ने 40 लोगों की बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 06:32 PM (IST)

अमृतसर(ममता): शहर में 108 के नाम से एम्बुलैंस सहयाता दे रही चिकित्सा सेवा ने अमृतसर शहर में दशहरा वाले दिन हुई रेल दुर्घटना से प्रभावित लोगों को आगे बढ़कर सहायता पहुंचाई है।108 की ओर से 11 एम्बुलेंस दुर्घटना होने के 12 मिनट के भीतर ही दुर्घटना स्थल पर पहुच गए और भयंकर आपदा के प्रभाव को कम करने में मदद की। घायलों और अन्य लोगों जिनको आपातकालीन सहायता की आवश्यकता थी, तत्काल नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। पीड़ितों की मदद करने के लिए बिना थके-हारे 28 कर्मचारी सहायता कार्य में लगे रहे और 40 से अधिक लोगों की जान बचाई। 

इस बारे में जिगित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड के सी.एफ.ओ. मनीष सचेती ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और हम पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारे लिए हर जीवन महत्वपूर्ण है और हमें संतोष है कि ऐसे समय में हम अमृतसर के लोगों की सेवा कर पाए। न्यूयॉर्क प्रेस्बाइटेरियन इमरजेंसी मेडिकल सर्विस और लंदन एम्बुलेंस सर्विस के मानकों को पूरा करने वाली हमारी कठोर प्रशिक्षण प्राप्त टीम ने तत्काल कारवाई करते हुए दुर्घटना पीड़ितों को सहायता प्रदान किया। ऐसे कठिन समय में प्रभावी आपातकालीन चिकित्सा सेवा जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमें खुशी है कि एक उद्देश्य के लिए हमने अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाई है।

Vaneet