जोड़ा फाटक रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए: जत्थेदार गुरबचन सिहं

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 02:47 PM (IST)

अमृतसर: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने अमृतसर के जोड़ा फाटक रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पीड़ति परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।  

ज्ञानी गुरबचन सिंंह ने शनिवार को सिख संगठनों तथा अन्य समाज सेवक संस्थाओं से अपील की कि पीड़ति परिवारों की हर संभव सहायता की जाए। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए संसार के सभी गुरुद्वारों में अरदास की जाए।  जत्थेदार ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वास्थ्य के लिए श्री दरबार साहिब में 21 से 23 अक्टूबर तक अखंड पाठ करवाया जाएगा। 

Vatika