अमृतसर रेल हादसाः गृह मंत्रालय को कल सौंपी जाएंगी जांच रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 04:34 PM (IST)

अमृतसरः जालंधर के डिविजनल कमिश्नर बी पुरूषार्थ ने दहशरे के दिन अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे की जांच पूरी कर ली है। इस हादसे में 61 लोगों की मौत हो गर्इ थी और कर्इ घायल हुए थे। बताया जाता है कि यह रिपोर्ट 300 पृष्ठों पर  आधारित है और डिविजनल कमिश्नर बुधवार को गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। 

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जालंधर के डिविजनल कमिश्नर के साथ-साथ, कैबिनेट मंत्रियों की 3 सदस्यीय समिति, केन्द्र सरकार तथा रेलवे प्रशासन भी दुघर्टना की जांच के आदेश दिए थे। 



गौरतलब है कि दशहरा पर्व पर जौड़ा रेलवे फाटक में हुए रेल हादसे में 61 लोगों की मौत हुई थी। पटरी और इसके आसपास लाशों का अंबार लग गया। जमीन खून से सन गई। किसी का सिर तो किसी का धड़, बाजु और टांगें इधर-उधर बिखरे हुए थे। इस हादसे का शिकार ज्यादातर महिलाएं और बच्चे बने। 

Vatika