फिर ताजा हुए अमृतसर रेल हादसे के जख्म,पीड़ितों ने कहा वादा भूले सिद्धू

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 04:19 PM (IST)

अमृतसरःपिछले साल दशहरे वाले दिन हुए रेल हादसे के जख्म एक बार फिर उस समय ताजा हो गए,जब सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि के चैक एक समारोह में कैबिनेट मंत्री ओ.पी. सोनी ने दिए।  

इस दौरान हादसा पीड़ितों परिवारो में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू तथा पंजाब सरकार के खिलाफ गुस्सा देखते ही बनता था।  पीड़ितों ने कहा कि सरकार ने 5-5 लाख के चैक देकर उनका मुंह बंद कर दिया है। पर अभी तक वादे के मुताबिक नौकरी नहीं दी है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री पर तंज कसते कहा कि क्या अपना वादा भूल गए हैं। उल्लेखनीय है कि दशहरे वाले दिन हुए रेल हादसे में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।  

swetha