Amritsar : दुबई से डिपोर्ट किए गए दो युवक एयरपोर्ट पर काबू, पूछताछ जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 06:02 PM (IST)

अमृतसर : नकली पासपोर्ट के आधार पर दुबई जाने के मामले में दो युवकों को अमृतसर एयरपोर्ट पर काबू किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी अन्य का पासपोर्ट का इस्तेमाल कर दुबई पहुंच गए थे, जहां पर इमीग्रेशन विभाग द्वारा जांच पड़ताल किए जाने के बाद दोनों युवकों को भारत डिपोर्ट कर दिया गया है। इसी के चलते अमृतसर एयरपोर्ट पर इनको गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दोनों से पूछताछ जारी है। दोनों युवकों की पहचान मनजिंद्र सिंह निवासी वरियाम नंगल अमृतसर और दूसरा युवक अजनाला का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें- Rain Alert: पंजाब में आंधी और बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

जांच दौरान पता चला है कि दोनों युवक नकली पासपोर्ट के आधार पर दुबई पहुंच गए थे, लेकिन इमीग्रेशन विभाग ने जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इनके पासपोर्ट नकली है, जिसके बाद दोनों युवकों को तुरन्त वापस भारत भेज दिया गया। इन दोनों युवकों को दुबई के इमिग्रेशन विभाग ने एंट्री देने से मना करते हुए डिपोर्ट किया है। फिलहाल दोनों युवकों से अमृतसर एयरपोर्ट पर अरेस्ट करने के बाद पूछताछ जारी है। पुलिस मामला दर्ज करने के लिए कार्रवाई कर रही है।

 पंजाब की Famous Actress का निधन, Fans में शोक की लहर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News