पंजाबी गायक Ammy Virk के पिता को लोगों ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बने सरपंच

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 12:03 AM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाबी गायक एमी विर्क के पिता सर्वसम्मति से निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है।

बताया जा रहा है कि एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को पटियाला के नाभा स्थित ब्लॉक लोहार माजरा का सरपंच चुना गया है। कुलजीत सिंह ब्लाक लोहार माजरा से चुनाव लड़ने जा रहे थे, लेकिन लोगों द्वारा उन्हें सर्वसम्मति से ही सरपंच चुन लिया गया। एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह पहले से ही सामाजिक व कल्याण के कार्यों में एक्टिव थे, जिनकी इस सेवा भाव को देखते लोगों द्वारा उन्हें सर्वसम्मित से सरपंच चुन कर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं इस बात से एमी विर्क के परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है। वहीं सरपंच चुन जाने पर कुलजीत सिंह ने कहा कि वह अपनी पूरी सेवा भाव के साथ अपना कर्तव्य निभाएंगे। लोगों ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बखूबी निभाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News