विश्वकर्मा डे मनाने आए 2 युवकों के साथ घटा हादसा, दरिया में डूबने से मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 10:47 PM (IST)

कपूरथला (मुनीष) : फिल्लौर के सतलुज दरिया में दो प्रवासी युवकों की डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस बाबत जानकारी देते हुए रंजीत मसीह ने बताया के उनकी टीम व गोताखोरों ने यहां पर विश्वकर्मा डे मनाने आए युवकों को बहुत समझाया कि यहां पर पानी गहरा है व पानी का बहाव भी तेज है लेकिन वह नहीं माने और दोनों युवकों की दरिया में डूबने से मौत हो गई। लड़कों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।