दुकानदारों में दहशत का माहौल, ताले तोड़ चोरी की वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 12:20 PM (IST)

तपा मंडी (शाम, गर्ग): स्थानीय मंडी की घनी आबादी में चोरों ने 2 करियानों की दुकानों और एक फल-फ़्रूट की दुकान को निशाना बनाकर हजारों रुपए की नकदी चोरी होने के साथ दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। अंदरूनी बस स्टैंड स्थित जैन करियाना स्टोर के मालिक अजय कुमार पुत्र सुरिन्दर कुमार निवासी बाग बस्ती ने बताया कि वह रोजमर्रा की तरह दुकान बंद करके घर चले गए। 4 बजे के करीब सैर करते किसी व्यक्ति ने उनको सूचना दी कि दुकान का शटर उठाया पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः 15 साल के लड़के के साथ पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा, सदमे में परिवार

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वहां आकर देखा तो दुकान के दोनों ताले टूटे पड़े थे और चोर दुकान के अंदर पड़े 25 हजार रुपए के करीब नकदी लेकर फरार हो गए। जब अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे देखे तो एक चोर लगभग 2 बज कर 12 मिनट पर ताले तोड़ता देखा गया, जिसने अपना मुंह-सिर ढंका हुआ था। इसी तरह चोरों ने पत्रकार भूषण घुड़ैला की स्कूल रोड स्थित दुकान के तालों भी तोड़े हुए थे। चोर वहां से भी 25-30 हजार रुपए के सिक्के चोरी कर लिए।

यह भी पढ़ेंः खुणखुण कलां में हुई खूनी जंग, 15 से 20 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद चोर बाहर के बस स्टैंड स्थित एफ.सी.आई गेट के सामने फल-फ़्रूट की दुकान गुरप्रीत सिंह का ताला तोड़ कर गल्ले में पड़े लगभग 1200 रुपए की नकदी चोरी करके ले गए। इस घटना संबंधित तपा पुलिस को सूचित कर दिया है, जिसके बाद डी.एस.पी. तपा के नेतृत्व में चौंकी इंचार्ज गुरपाल सिंह ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालने के बाद चोरों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों को नकदी रात को दुकानों में न रखने और पहरेदार रखे जाने की बात कही।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila