बच्चों से भरी School Bus पर गिरा बिजली का खंभा, मौके पर जानें क्या बनें हालात

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 02:25 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में उस समय अफरा-तफरी मच गई गई बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बल्लां गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी बस पर बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। इस दौरान गनीमत रही कि खंभे का करंट बस तक नहीं पहुंच पाया, जिस कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया। 

बताया जा रहा है इस घटना के बाद गांव  4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। गौरतलब है कि ये घटना गत दिन दोपहर 3.30 बजे की है जब स्कूल की छुट्टी के बाद बस बच्चों को घर ले जाने के लिए बल्लां गांव पहुंची और इस दौरान बस बिजली के खंभे जा टकराई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरन्त बच्चों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सड़क के एक तरफ गटर का ढक्कन था जोकि टूटकर गिर गया था। बस को बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को साइड में करने की कोशिश की लेकिन बस बिजली के खंभे से टकरा गई। 

जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन 4  घंटे बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। काफी समय बाद बिजली कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर बिजली काट दी और खंभे से टूटे तारों को हटाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News