हाईवे पर पराली से भरी ट्रॉली के साथ घटी घटना, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 05:53 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): हाईवे पर हरसीपिंड मोड़ के पास आज दोपहर ट्राली से भरी ट्रॉली में अचानक आग लग गई जिससे कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया। बेलर के लिए खेतों से पराली इकट्ठा कर डंप पर ले जाते समय जब ट्राली ट्रैक्टर को हाईवे के किनारे खड़ा कर खाना खाने गया तो अचानक उसमें आग लग गई जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर दिया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. टांडा दविंदर सिंह बाजवा और पुलिस प्रमुख गुरिंदर जीत सिंह नागरा की देखरेख में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन पराली और ट्रॉली के टायर क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रॉली में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here