Highway पर 'यमदूत' बना बेकाबू ट्रक, 1 की मौत, चार वाहन बुरी तरह से क्षतग्रिस्त,

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 05:12 PM (IST)

राजपुरा  (चावला) : बीते दिन महमूद टोल बैरियर के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में एक ट्रक की टक्कर से चार वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और इस दुर्घटना में वाहनों में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया है। पुलिस के एक कार चालक की शिकायत पर ट्रक के चालक के विरुद्ध मुकद्मा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जालंधर वासी हरदीप सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि वह बीते दिन जब कार में पांच लोगों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था तो शाम करीब पांच बजे शम्भू बैरियर के पास एक ट्रक ने एक कार और टैंपो ट्रैवलर को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद वह कारें आगे जा रही कर और एक और टैंपो ट्रैवलर से जा टकराई और फिर एक वाहन ने उनके आगे जा रही उसकी कार को टक्कर मार दी जिससे उनकी कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। जब राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से उसकी कार को बाहर निकला तो उसमें आगे बैठे मनिंदर सिंह वासी गुरदासपुर की मौत हो गई थी और मेरे सहित बलविंदर कौर, बलजीत कौर, लवदीप कौर और बलराज सिंह भी बुरी तरह से घायल हो गए थे जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा राजपुरा के सिविल अस्पताल ले जा गया और वहां से उन्हें पटियाला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मनिंदर सिंह को भी एक अन्य एम्बुलेंस द्वारा अम्बाला के सिविल हस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया।

घटना के जांच अधिकारी थाना शम्भू में तैनात ए.एस.आई. अजय कुमार ने बताय कि मृतक मनिंदर सिंह वासी गुरदासपुर के शव का अम्बाला सिविल हस्पताल से पोस्टमार्टम करवा इसे वारिसों के हवाले कर दिया गया है और ट्रक चालक दिनेश कुमार वासी मदोपुरा बिहार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदद्मा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। इस दुर्घटना में एक अन्य कार जिसमें राजपुरा वासी एक सुमन लता नाम की महिला भी सवार थी भी बुरी तरह से घायल हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News