Central Jail में एक अज्ञात व्यक्ति ने फैंका पैकेट, जब पुलिस ने की जांच तो रह गए हैरान

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 06:57 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर सेंट्रल जेल फिरोजपुर में तलाशी अभियान के दौरान 6 मोबाइल फोन, 23 तंबाकू की पुड़िया और 3 सिगरेट की डिब्बियां बरामद की गई है। इस संबंधी थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट कश्मीर चंद तथा जसवीर चंद द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर बलविंदर सिंह उर्फ खिंदरी, हवालाती अजय, जसकरण, गौतम, सुनील और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि सेंट्रल जेल फिरोजपुर में एक अज्ञात व्यक्ति ने पैकेट बाहर से फेंके थे।

ए.एस.आई. सुखदेव सिंह और एच.सी. अमनदीप कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल जेल के अधिकारियों द्वारा पुलिस को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उन्हें ब्लॉक नं. 3  में जेल के बाहर से किसी व्यक्ति ने द्वारा पैकेट फेंका गया और हवालाती अजय कुमार ने उठाया है। पूछताछ करने पर अजय ने ब्लाक नंबर 1 की बैरक नंबर 1 में बनी खिड़की में से 2 पैकट बरामद करवाए तथा इसी बैरक के अंदर के बाथरूम में एक मोबाइल फोन सैमसंग कीपैड लावारिस हालत में बरामद हुआ है, जिसमें वी.आई. कंपनी का एक सिम कार्ड भी है।

जेल अधिकारियों के मुताबिक इस कैदी ने बताया कि बाहर से फेंके गए 2 और पैकेट स्टोर में हवालती जसकरण सिंह को  दिए गए और हवालती अजय ने जेल अधिकारियों के सामने स्वीकार किया कि उसका मोबाइल फोन ब्लाक नंबर 1 की बैरक नंबर 4 में बंद हवालाती गौतम के पास है। उन्होंने कहा कि कैदी ने ब्लॉक नंबर 1 के वार्ड नंबर 4 में हवालती गौतम से एक मोबाइल फोन सैमसंग कीपैड बरामद किया और जब उसने पैक्ट खोला, तो उसमें से 23 पुड़ियां तंबाकू, 3 सिगरेट की डिब्बियां और बिना सिम कार्ड के मोबाइल बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि शक के आधार पर जब बलविंदर सिंह उर्फ ​​खिंद्री की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बिना सिम कार्ड वाला सैमसंग कीपैड मोबाइल बरामद हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini