कठुआ दुष्कर्म एवं मर्डर मामला: पीड़िता के बिसरे का एनालिसिस करने वाले अधिकारी की हुई गवाही

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 10:35 PM (IST)

पठानकोट(शारदा):  बहुचर्चित एवं देश-विदेश को हिला देने वाले कठुआ दुष्कर्म एवं मर्डर मामले की सुनवाई आज भी स्थानीय जिला एवं सैशन कोर्ट में हुई। इसमें लिप्त सभी सातों आरोपियों को सुरक्षा घेरे में गुरदासपुर जेल से स्थानीय अदालत में लाया गया। यहां प्रॉसीक्यूशन की ओर से पेश किए गए इस मामले से संबंधित 63वें गवाह की गवाही व उस पर जिरह पूरी की गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महत्वपूर्ण गवाह था, जिसकी गवाही हुई।

जानकारी के अनुसार 63वां गवाह साइंटिफिक लैबोरेटरी से संबंधित अधिकारी था, जिसने संभवत: पीड़िता की जांच हेतु भेजे गए बिसरे को एनालिसिस किया था तथा रिपोर्ट तैयार करके भेजी थी। उसी आधार पर इस गवाह की आज गवाही हुई व डिफैंस कौंसिल की ओर से क्रास एग्जामीनेशन की गई। वहीं आरोपियों को सुरक्षा के मद्देनजर अदालत में हथकड़ी लगाकर लाने की जिला पुलिस की ओर से लगाई गई एप्लीकेशन पर भी आज ए.डी.जी.पी. (सिक्योरिटी) पंजाब द्वारा रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। इस केस की अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

Des raj