लड़की से शादी करवाकर बुरा फंसा दूल्हा, गुरुद्वारा साहिब के कर्मचारी ने भी की घिनौनी हरकत

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 09:43 AM (IST)

फरीदकोट(राजन): स्थानीय मोहल्ला खोखरां निवासी एक परिवार की नाबालिग लड़की जो घर से लाखों रुपए का सामान लेकर भागी थी, के साथ मिलकर जन्म तारीख में हेराफेरी करके कोर्ट मैरिज करवाने वाले दूल्हे व इनके आनंद-कारज की रस्म अदा करके जाली सर्टीफिकेट देने वाले गुरुद्वारा साहिब के कर्मचारी के खिलाफ स्थानीय थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले में ए.एस.आई. राज सिंह थाना सिटी ने बताया कि शिकायतकर्त्ता सुखदेव सिंह वासी मोहल्ला खोखरां की नाबालिग लड़की घर से 5 तोले सोने व 8 तोले चांदी के जेवरात व 70 हजार रुपए नकद निकालकर ले गई थी व इसने इसी मोहल्ले के निवासी ओम प्रकाश के लड़के अकाश कुमार के साथ कोर्ट मैरिज करवा ली थी। उन्होंने बताया कि अशोक कुमार ने लड़की के आधार कार्ड में छेड़छाड़ करके उसकी जन्म तिथि, जो असल में 28 जुलाई 2007 डाली गई है की बजाए सन् 2005 करके आनंद कारज करवाने का जाली सर्टीफिकेट तैयार करवा लिया।

इन दोनों के आनंद कारज की रस्म भुपिन्द्र सिंह पुत्र भोला सिंह वासी गांव शकूर हाल आबाद विश्वकर्मा गुरुद्वारा साहिब फरीदकोट ने अदा की थी व इसने गुरुद्वारा साहिब में रिकार्ड दर्ज न करके इन्हें जाली सर्टीफिकेट दे दिया था। लड़की के पारिवारिक प्रमुख की ओर से जिले के सीनियर पुलिस कप्तान को इस संबंधी शिकायत की गई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि आकाश कुमार ने ऐसा करके उसकी नाबालिग लड़की से घर में चोरी करवाई है। जिले के सीनियर पुलिस कप्तान की ओर से करवाई गई पड़ताल उपरांत जारी हिदायतों पर आरोपी आकाश कुमार व आनंद कारज करने वाले भुपिन्द्र सिंह पर केस दर्ज कर लिया गया है जबकि गिरफ्तारियां अभी बाकी हैं।

Content Writer

Vatika