कोरोना संकट में विधायक अंगद सिंह का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 04:58 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी, मनोरंजन): पंजाब विधानसभा में नवांशहर का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक अंगद सिंह ने विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. को पत्र लिख कर कोविड-19 के तहत आर्थिक संकट से जूझ रहे पंजाब के लोगों तथा सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए शेष सैशन में वेतन न लेने का निर्णय लिया है। उन्होेंने कहा कि आज जब समूचा विश्व कोविड-19 से लड़ रहा है तो ऐसे में प्रत्येक सरकार अपने नागरिकों को इस महामारी से बचाने के लिए भरसक प्रयास करने में जुटी हुई है।

इस मौके पर विधायक ने कोरोना काल में पंजाब के लोगों की आर्थिकता को लगी गहरी चोट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग तथा छोटे व्यापारियों को भारी नुक्सान हुआ है जिसके लिए उनकी पूरी हमदर्दी उपरोक्त वर्ग के साथ है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योद्धाओं की भांति कार्य कर रहे कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए विशेष सैशन आमंत्रित करने की अपील की जाएगी।

Mohit