आंगनवाड़ी वर्करों का बड़ा ऐलान, मानूसन सैशन के दौरान संसद का किया जाएगा घेराव

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 02:14 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब जिला लुधियाना की प्रधान सुभाष रानी की अगवाई में आंगनवाड़ी वर्करो ने केन्द्र सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के खिलाफ आज यहां रोष प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि मानसून सैशन के दौरान आंगनवाड़ी वर्कर दिल्ली में संसद का घेराव करते हुए अपनी लटकती मांगों को मनवाने हेतु सरकार पर दबाव बनाएगे। इससे पहले 11 जुलाई को पंजाब में जिला स्तर पर मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएगे। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 0 से 6 वर्ष के बच्चों को दी जाने वाले पोष्टिक आहार को आधार कार्ड के साथ जोड़ कर कटौती करना चाहती है। जो सरकार की नीयत व नीति को सपष्ट करती है। सरकार गरीबी की बजाय गरीब को ही खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह कदम सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की भी उल्लघंना करता है जो आधार कार्ड नंबर न होने की सूरत में किसी को भी सबसिडी सुविधा या सेवा देने से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की भी प्रंशसा की जिसमें आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर ग्रेजुएटी की हकदार है और तीन महीने के अंदर 10 फीसदी ब्याज के साथ लागू किया जाए। इस रोष प्रदर्शन को सुरजीत कौर, आशा रानी, अमरजीत कौर खन्ना, चरनजीत कौर माछीवाड़ा, पर्मजीत कौर डेहलों, परमिंदर कौर, निर्मल कौर, मनजीत कौर मांगट, अंजू मेहता आदि ने सम्बोधित किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash