CM चन्नी से नाराज आंगनवाड़ी वर्कर, इस तारीख को निकालेंगे रोष मार्च

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 02:24 PM (IST)

मंडी लक्खेवाली/श्री मुक्तसर साहब (सुखपाल ढिल्लों /पवन तनेजा): ऑल पंजाब आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की तरफ से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विधानसभा हलके चमकौर साहिब के गांवों में आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों की मांगों को लेकर रोष मार्च 12 दिसंबर रविवार को निकाला जाएगा। उपरोक्त जानकारी यूनियन के राज्य प्रधान हरगोबिन्द कौर की तरफ से दी गई है। उन्होंने बताया कि यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मांगे मानने संबंधी बातचीत करके मुख्यमंत्री अपनी बात से पीछे हट गए हैं और कैबिनेट मीटिंग में उनकी किसी बात का उल्लेख नहीं किया गया है।  

यह भी पढ़ेंः 'आप' ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन उम्मीदवारों के नाम किए ऐलान

हरगोबिंद कौर ने बताया कि इसलिए जत्थेबंदी की तरफ से अपना पहले वाला बनाया हुआ प्रोगराम जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हलके गांवों में हजरों आंगनवाड़ी वर्कर और हैल्पर पहुंचकर चन्नी सरकार के विरूद्धू नारेबाजी करेंगे। जत्थेबंदी की मांग है कि पंजाब की आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को हरियाणा पैटर्न दिया जाए, वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए और अन्य मांगें मानी जाएं।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News