आंगनबाड़ी वर्करों ने घेरी शिक्षा मंत्री सिंगला की कोठी

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 10:00 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र, बेदी): रविवार सुबह अपनी मांगों को लेकर ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की वर्करों ने पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला की कोठी का घेराव कर कैप्टन सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

यूनियन की जिला प्रधान बलजीत कौर पेधनी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्करों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव किया । पुलिस कर्मचारियों के साथ धरने पर पहुंचे सिटी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज पवन कुमार शर्मा ने आंगनबाड़ी वर्करों को शांत करने की कोशिश की परन्तु प्रदर्शनकारी वर्करों ने कोठी के मुख्य गेट समक्ष ही धरना जारी रखा।  जिला प्रधान बलजीत कौर पेधनी, दलजीत कौर बरनाला और सुरिन्दर कौर हथन ने कहा कि कैप्टन सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों को धोखा दिया है। 

कोठी में नहीं थे सिंगला 
भले ही आंगनबाड़ी वर्करों ने शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला की संगरूर स्थित कोठी का सुबह ही घेराव कर लिया परन्तु शिक्षा मंत्री सिंगला 
कोठी में मौजूद नहीं थे। कोठी में केवल कुछ सुरक्षा मुलाजिम और कर्मचारी ही मौजूद थे। 

Tania pathak