आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 11:56 PM (IST)

नंगल (सैनी): आंगनबाड़ी इम्प्लाइज फैडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लॉक श्री आनंदपुर साहिब द्वारा ब्लॉक प्रधान सुरेश कुमारी की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया गया और नायब तहसीलदार दलीप सिंह को प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि आंगनबाड़ी वर्करों और हैल्परों को सरकारी मुलाजिम घोषित किया जाए और वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा संभव नहीं हो सकता तो वर्करों को 24 हजार और हैल्परों को 18 हजार रुपए मासिक दिए जाएं। यूनियन नेताओं ने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को भी पूरे वर्कर का दर्जा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर देशभर में यूनियन की राष्ट्रीय प्रधान हरगोबिन्द्र कौर की अगुवाई में बड़े स्तर पर संघर्ष किया जा रहा है और 19 नवम्बर को दिल्ली में देश स्तरीय रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान सुरेश कुमार, सर्वजीत कौर, कौशल्या, राजेन्द्र कौर, चांद रानी, कमलेश कुमारी, वीना कुमारी, जसविन्द्र कौर, सुनीता कुमारी, रीना रानी, रंजना शर्मा, वीना कुमारी, रंजू देवी, मनप्रीत कौर, शांति देवी, सुनीता देवी, बलविन्द्र कौर, निर्मला देवी, रेणु बाला, पूनम, सुमन देवी, रविन्द्र आदि समेत अन्य भी उपस्थित थे। 

Des raj