नाराज कांग्रेसी विधायक बने विधानसभा कमेटियों के चेयरमैन

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद न मिलने से नाराज चल रहे कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा की कमेटियों के चेयरमैन व सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। 13 नई कमेटियों का गठन स्पीकर के.पी. सिंह ने किया।

कमेटियों में ज्यादातर चेयरमैन वहीं हैं जो सीनियोरिटी व योग्यता के बावजूद मंत्री नहीं बन सके। इनमें से राकेश पांडे, हरदयाल सिंह कम्बोज, डा. राज कुमार वेरका, नथू राम, गुरकीरत सिंह कोटली, कुशलदीप सिंह ढिल्लों, अजायब सिंह भट्टी व अमरीक सिंह ढिल्लों के नाम  हैं। सूत्रों की मानें तो कमेटियों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सलाह से ही चेयरमैन बनाए गए हैं ताकि नाराजगी खत्म हो सके।

11 कांग्रेस व 2 विपक्ष केे चेयरमैन बने
पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी का चेयरमैन राकेश पांडे, अनुमान कमेटी का हरदयाल सिंह कम्बोज, एस.सी./एस.टी./बी.सी. संबंधी कल्याण कमेटी का नथूराम, सुबार्डिनेट लैजिसलेशन कमेटी का डा. राजकुमार वेरका, पटीशन कमेटी का गुरकीरत सिंह कोटली, विश्वास संबंधी कमेटी का परमिंद्र सिंह पिंकी, लोकल बाडी व पंचायती राज्य कमेटी का हरप्रताप सिंह अजनाला, विशेष अध्यापक कमेटी का कुशलदीप ढिल्लों, हाऊस कमेटी का अजायब सिंह भट्टी, प्रश्न व रैफरैंस कमेटी का इंदरबीर सिंह बुलारिया व लाइब्रेरी कमेटी का अमरीक सिंह ढिल्लों को चेयरमैन बनाया गया है।

विपक्ष को मिले 2 चेयरमैन पदों में लोक लेखा कमेटी का चेयरमैन कंवर संधू व टेबल पर रखे जाने वाले कागजों संबंधी कमेटी के चेयरमैन अकाली दल के गुरप्रताप सिंह वडाला को बनाया गया है। बाकि सभी कमेटियों के सदस्य कांग्रेसी हैं। कुलजीत नागरा, राजा वडि़ंग, डा. राजकुमार चब्बेवाल, रणदीप नाभा, प्रगट सिंह, नवतेज सिंह चीमा, दर्शन बराड़, संगत सिंह गिलजीया व सुरजीत धीमान को भी अहम कमेटियों के मैंबर के तौर पर स्थान दिया गया है। इनमें से कुछ को तो 2-2 कमेटियों में स्थान मिला है। 

Anjna