क्लासें शुरू न होने पर गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 05:25 PM (IST)

अमृतसर(ममता): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज वेरका में आज निर्धारित तिथि अनुसार कक्षाएं नहीं लगाए जाने पर गुस्साए विद्याॢथयों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और चेतावनी दी कि 2 अगस्त से कक्षाएं शुरू नहीं हुईं तो संघर्ष तेज कर दिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि गुरु नानक देव यूनिर्वसिटी द्वारा कालेज में 44 एडहॉक अध्यापकों को नियुक्ति नहीं देने के मामले में उनके द्वारा अदालत से स्टे लेने पर कक्षाएं लगाने पर रोक लगा दी गई है। इसके उपरांत एडहॉक अध्यपाक रोजाना बाहर से ही अपनी हाजिरी लगा कर और कालेज में बिना काम किए बैठक कर वापिस जाते रहे। दूसरी ओर जो कक्षाएं 12 जुलाई से शुरू होनी थी उन्हें पहले 17, फिर 20 तथा बाद में 1 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया। आज जब विद्यार्थी कालेज में पहुंचे तो वहां पर 2 अगस्त का नोटिस लगा देख कर हैरान रह गए।

Vaneet