24 घंटे मौत से जूझ मामा की शादी वाले दिन जिंदगी की जंग हारी अंजलि

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 10:35 AM (IST)

जालंधर(महेश): वीरवार दोपहर 12 बजे से लेकर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे तक रामा मंडी के जौहल अस्पताल के आई.सी.यू. में वैंटीलेटर पर जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ती रही अंजलि (17) आखिर जिंदगी की जंग हार गई व उसने 11.50 बजे अंतिम सांस ली। 

आज ही उसके मामा की शादी थी जिसमें भाग लेने के लिए वह वीरवार को सुबह अमृतसर से अपने गांव संधवां, नजदीक बहराम नवांशहर के लिए पठानकोट से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में निकली थी। कैंट स्टेशन के नजदीक आकर उसके साथ हादसा हो गया। उसकी मौत से उसकी मां, पिता व भाई-बहन को भारी सदमा पहुंचा। वे अंजलि को मृत हालत में सामने पड़ी देख भी उसकी मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। 

रेलवे पुलिस चौकी जालंधर कैंट के प्रभारी अशोक कुमार व हैड-कांस्टेबल मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता ङ्क्षछदरपाल के बयानों पर धारा-174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। अंजली के मामा की शादी को लेकर घर में चल रही खुशियां उसकी मौत से मातम में बदल गईं।

Vatika