सिख बाप-बेटे की पिटाई पर बोली अनमोल गगन मान,'घटना ने याद करवाया 1947 का दौर'

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 01:57 PM (IST)

जालंधर: अपने बेबाक अंदाज के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाली पंजाबी गायिका अनमोल गगन मान एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, दिल्ली में सरबजीत सिंह और उसके बेटे की पुलिस की तरफ से की गई पिटाई के मामले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। 

वीडियो में गगन मान ने कहा 'इस घटना ने 1947 से पहले का दौर याद करवा दिया है, जब पुलिस लोगों की आवाज दबाने के लिए लाठियां बरसाती थी। अनमोल गगन मान ने कहा कि यदि सरबजीत की कोई गलती थी तो उसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाती न कि उसे सरेआम सड़क पर बेरहमी से पीटा जाता।'' इसके अलावा अनमोल गगन मान ने कहा है 'जिस भी पुलिस वालों ने यह हरकत की है उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे आगे से इससे पुलिस को सबक मिल सके।
 

बता दें कि दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार देर शाम सिख ग्रामीण सेवा चालक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। सिख ड्राइवर ने कृपाण निकाल ली, जिसके बाद पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर सरेआम सिख ड्राईवर और उसके बेटे की बेरहमी से पीट डाला। 

Vatika