राज्य में फंसे बाहरी लोगों को भेजने के लिए 3 मई से प्रक्रिया होगी पूरी, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 08:44 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने पंजाब में राज्यों में फंसे लोगों और छात्रों को वापिस भेजने के प्रयास तेज कर दिए हैं। सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निधार्रित समय में यानि 3 मई तक राज्य में फंसे बाहर के लोगों को भेजने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। इस बाबत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए एक विशेष लिंक बनाया गया है, जहां वे अप्लाई कर सारी जानकारी दे सकते हैं। सरकार ने कहा है कि लिंक www.covidhelp.punjab.gov.in पर सारी जानकारी भरने के बाद प्रशासन की ओर से उक्त व्यक्ति, परिवार या समूह के लिए एक यूनिक आई.डी जारी की जाएगी। जिसको उन्हें संभाल कर रखना होगा। जिला स्तर पर सारा डाटा एकत्र करने के बाद उक्त व्यक्ति या परिवार को बाद में उसके जाने संबंधी व्यवस्था के बारे में सूचित किया जाएगा।   

Suraj Thakur