Farmer Protest : शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों का ऐलान
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 04:25 PM (IST)

पटियाला : शंभू और खनूरी बॉर्डर पर किसानों का संघर्ष चरम पर है और शंभू रेलवे स्टेशन पर भी किसान डटे हुए हैं। गौरतलब है कि किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 7 मई को हरियाणा में 'किसान यात्रा' शुरू करने का ऐलान किया था। किसानों ने कहा कि इस यात्रा के दौरान वे हरियाणा के सभी गांवों में जाएंगे और मोदी सरकार की आलोचना करेंगे। इस मौके पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, काका सिंह कोटड़ा, मंजीत सिंह राय, अमरजीत सिंह मोहड़ी, अभिमन्यु कोहाड़, सुखजीत सिंह, गुरिंदर भंगू, मंजीत घुमाणा, हरिकेश कबरछा आदि ने कहा कि 22 मई को मार्चे के 100 दिन पूरे होने पर 22 लाख किसान शंभू, खनौरी, डब्बवाली, रतनपुरा मोर्चे पर जुटेंगे और मोर्चा मजबूत करेंगे।
7 मई से हरियाणा में किसान यात्रा शुरू की जाएगी, जो हरियाणा के सैकड़ों गांवों का दौरा करेगी और पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों और युवाओं पर किए गए जुल्म और अत्याचार को लोगों के सामने लाया जाएगा। इसके अलावा 19 मई को कैथल में हरियाणा की राज्य स्तरीय रैली होगी, जिसमें हजारों किसान भाग लेंगे।
इस सम्मेलन में जेल में बंद किसान नेता अनीश खटकर के पिता अमरजीत खटकर, नवदीप सिंह के पिता जयसिंह जलबेरा, गुरकीरत सिंह के पिता जसबीर सिंह ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि उनका बेटा करोड़ों किसानों के अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए जेल जा चुका है और भविष्य में दोनों मोर्चों द्वारा लिए जाने वाले फैसलों में वह उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए 3 किसानों के साथ पुलिस ने ऐसा व्यवहार किया, जो किसी भी लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। इसलिए यह संघर्ष और तेज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here