हंदवाड़ा में शहीद हुआ मानसा का राजेश, पंजाब सरकार ने किया यह ऐलान

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 04:46 PM (IST)

चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के एनकाउंटर दौरान पंजाब के मानसा जिले के गांव राजराना का एन.के. राजेश कुमार (21) शहीद हो गया। राजेश कुमार की शहादत को सलाम करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीद के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और उनके परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राजेश कुमार की शहादत को सलाम करते हैं।

जिक्रयोग्य है कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए इस एनकाउंटर में फौज के 4 जवान और एक पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए। इस दौरान लश्कर के 2 आतंकवादी भी मारे गए हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जवानों की बहादुरी और बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकेगा। प्रधानमंत्री ने अपने निजी अकाउंट से एक ट्वीट में कहा कि हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे फौजियों और सुरक्षा फोर्स को नमन है। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर देश की सेवा की। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हमदर्दी है।

Edited By

Sunita sarangal