अकाली दल की तरफ से 2 नवंबर को धरमसोत के घर का घेराव करने का ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 04:26 PM (IST)

पटियाला (जगदेव): शिरोमणी अकाली दल की तरफ से ऐलान किया गया है कि पार्टी 2 नवंबर को दलित विद्यार्थियों के करोड़ों के स्कॉलरशिप घोटाले में घिरे कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत की कोठी का घेराव करेगी। यहाँ पहुँचे पार्टी के पूर्व संसद मैंबर प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने कहा कि साधु सिंह धरमसोत को पंजाब मंत्रालय में से बरख़ास्त कर स्कॉलरशिप घोटाले की जांच की करवाई जानी चाहिए जिससे इसकी असली सच्चाई पंजाब की जनता सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत को स्कॉलरशिप घोटाले संबंधी क्लीनचिट दी है, उसका शिरोमणी अकाली दल और ओर समूचे राजनितिक पार्टियों का सख़्त विरोध कर रही हैं क्योंकि पहले भी इसकी जांच उसके ही विभाग के सीनियर आई. ए. ऐस्स. अधिकारी की तरफ से गई थी। केंद्र सरकार की तरफ से किसानो को लेकर बनाऐ गए कानूनों के संबंध में  बोलते चन्दूमाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार दोगली खेल खेल रही है, जबकि सरकार को किसानों के हकों में सख़्त स्टैंड लेना चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने जहां किसानी कानूनों के विरोध में केंद्रीय मंत्रालय में से इस्तीफा दिया, वही अपनी हिस्सेदार भारतीय जनता पार्टी के साथ भी गठबंधन तोड़ कर जनता को यह साबित कर दिखा दिया है कि शिरोमणी अकाली दल किसानों की पार्टी है और हमेशा रहेगी।  

Tania pathak